आग से घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

थाना क्षेत्र के सागरथ पंचायत के बसंपुर में शनिवार की देर रात शंभू राम के घर आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया

By RAJKISHOR K | November 30, 2025 7:55 PM

कदवा.

थाना क्षेत्र के सागरथ पंचायत के बसंपुर में शनिवार की देर रात शंभू राम के घर आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया. उन्होंने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी पत्नी रूबी देवी बच्चों के साथ रात को घर मे सोई हुई थी.बांस के फटने की आवाज आयी तो उठकर देखा तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गई थी. हमलोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने आकर आग को बुझाया. जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने रोते बिलखते हुए बताया कि इसमें मेरा लाखों रुपये की क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि मुझे अंदेशा है कि पुरानी रंजिश के कारण मनोज राम, सुबोध राम, सुनीता देवी, कारण कुमार आदि ने मेरे घर मे आग लगाया है. क्योकि लगभग एक महीने से इन लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट गाली गलौज कर रहे है. जान से मारने की धमकी भी देते है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है