महिला पर्यवेक्षिका का निधन, शोक की लहर
महिला पर्यवेक्षिका का निधन, शोक की लहर
अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका कंचन भारती की आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही कर्मियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं में शोक की लहर दौड़ गयी. सीडीपीओ कार्यालय अमदाबाद के प्रधान लिपिक आनंद कुमार ने बताया कि महिला पर्यवेक्षक कंचन भारती के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाकर कंचन भारती अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ अपने कमरे में सो गयी. गुरुवार की सुबह में देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो उनका बेटा आवाज देकर अपनी बहन मुदिता कुमारी को जगाया. दरवाजा खोलने पर वे लोग अपनी मां कंचन भारती को जगाने लगे. तब पता चला कि कंचन भारती की मृत्यु हो गई है. महिला पर्यवेक्षिका कंचन भारती की आकस्मिक निधन पर सीडीपीओ संगीता कुमारी, प्रधान लीपीक आनंद कुमार, महिला पर्यवेक्षीका ज्योति कुमारी, रेणु कुमारी, सूर्यमुखी कुमारी, मुर्जिना खातून, आंगनबाड़ी सेविका रेशम कुमारी, सीमा खातून, डोली रानी, प्रभा कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलम देवी, सुमन कुमारी, मंजू देवी सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
