आदर्श मवि में महिला पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं से किया जनसंवाद

आदर्श मवि में महिला पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं से किया जनसंवाद

By RAJKISHOR K | August 14, 2025 7:27 PM

महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर किया जागरूक कटिहार एसपी के निर्देश पर महिला शक्ति दल महिला सुरक्षा को लेकर इन दिनों विद्यालय के छात्राओं के साथ जन संवाद कर उन्हें जागरूक कर रही हैं. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर मनिहारी शक्ति दल के महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मियों ने आदर्श मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर गुरुवार को जनसंवाद किया. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला थानाध्यक्ष आकांक्षा कुमारी, एससी एसटी थाना के मिनी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने विद्यालय के छात्राओं के साथ जनसंवाद किया. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया. जन संवाद के माध्यम से विद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया है. वर्तमान एवं भविष्य में घरेलू हिंसा, छेड़खानी, बदतमीजी सहित अन्य प्रकार की घटना पर पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए. महिला पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस मामले में आपकी सारी सूचना गोपनीय रखी जायेगी. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है