किसानों ने प्राकृतिक खेती से जुड़े अपने अनुभवों को किया साझा

कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया.

By RAJKISHOR K | December 23, 2025 7:30 PM

राष्ट्रीय किसान दिवस पर जिले के 10 किसानों को किया गया सम्मानित

कटिहार. कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट उपस्थित किसानों के बीच दिखाया गया. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ मृणाल वर्मा ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सम्मान में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन का उद्देश्य देश के किसानों के योगदान को सम्मान देना और कृषि के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने विकसित भारत, रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 की प्रमुख विशेषताओं 125 दिन की रोजगार गारंटी, बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान, समय पर मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर मुआवजा, तकनीक के जरिए सशक्तिकरण विषय पर जानकारी दी.

कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किसानों की भूमिका, खाद्य सुरक्षा एवं किसान कल्याण योजनाओं के संबंध में किसानों को जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी ने पोषण वाटिका के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील सिंह ने मक्का उत्पादन के संबंध में जानकारी दी. किसान कालिदास बनर्जी ने बागवानी फसलों के संबंध में जानकारी दी. किसान पंचलाल मंडल ने प्राकृतिक खेती से जुड़े अपने अनुभव को किसानों के साथ साझा किया. कटिहार जिले में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 10 किसानों को उत्कृष्ट कृषक सम्मान से सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 225 किसानों ने अपनी सहभागिता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है