उद्योग विभाग के अर्जित किये जा रहे भूमि का किसानों ने बैठक कर किया विरोध

उद्योग विभाग के अर्जित किये जा रहे भूमि का किसानों ने बैठक कर किया विरोध

By RAJKISHOR K | May 10, 2025 8:18 PM

कटिहार उद्योग विभाग के अर्जित भूमि के विरोध में किसानों ने शनिवार की सुबह मनसाही प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में महा बैठक करते हुए सख्त आंदोलन की चेतावनी दी. इस उद्योग को दो पुराने जूट मिल एवं रेलवे के खाली जमीन ले जाने की अपील की. मुखिया संघ अध्यक्ष शंकर यादव के नेतृत्व में हुए इस महा बैठक में 400 से अधिक किसानों, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अपनी बातें रखते हुए कहा कि साजिश के तहत गरीब किसानों के ओने पौने भाव में जमीन खरीदने की कोशिश की जा रही है. कभी सफल होने नहीं दिया जायेगा. महा बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गरीब किसानों की भूमि उनके आजीविका का मुख्य साधन है. अगर उनसे यह जमीन छीन ली गई तो इन लोगों के आजीविका भी छिन जायेगी. मनसाही अंचल प्रशासन के पत्रांक संख्या 671 दिनांक 22. 04.2025 के द्वारा अपर समाहकर्त्ता को भेजे गए पत्र में बसंतपुर मौजा के 195.41 एकड़ एवं नारायणपुर मौजा के 56. 89 एकड़ भूमि उद्योग विभाग हेतु अर्जित भूमि के लिए रिपोर्ट किया है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश देखा गया. शनिवार की सुबह इस आलोक में किसानों ने एक महा बैठक करते हुए अपना विरोध प्रकट किया और आंदोलन की चेतावनी दी. महा बैठक के दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष, मुखिया बबलू सोरेन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम सिंह, राजद के जिला सचिव संतोष यादव, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बब्बन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बलराम पोद्दार, पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, पूर्व मुखिया नागेंद्र निराला, निर्मल भगत आदि किसान , पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ राजनीतिक दल के नेताओं ने हिस्सा लिया. महा बैठक के समापन के बाद एक सामूहिक हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन भी अंचलाधिकारी इस्माइल को सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है