प्रशिक्षु बीडीओ काे स्थानांतरण पर दी विदाई
प्रशिक्षु बीडीओ काे स्थानांतरण पर दी विदाई
बरारी प्रखंड कार्यालय बरारी में प्रशिक्षु बीडीओ देवाशीष मिश्रा का स्थानांतरण आजमनगर प्रखंड होने पर प्रखंड कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया. विदाई समारोह में बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार, मनरेगा पीओ सत्येन्द्र नारायण, इलियास ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ढाई माह के कम समय के कार्यकाल में काफी कुछ करने का प्रयास किया गया जो सराहनीय है. आजमनगर प्रखंड में भी बेहतर कार्य कर सरकार की योजना जनता तक बेहतर तरीके से लामान्वित कराने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. विदाई समारोह में बीडीओ देवाशीष ने कहा कि ढाई माह के पदस्थापन में कार्य में सभी का साथ यादगार रहेगा. बरारी प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी व्यवहारिक है. उनका भी सहयोग मिलता रहा जो हमेशा याद रहेगा. बीडीओ के विदाई समारोह में प्रखंड कर्मी, बीपीआरओ कर्मी सहित अंजार आलम, अजीत झा, गुड़िया कुमारी, छोटू पोद्दार, उपेन्द्र प्रसाद, प्रखंड नाजिर सहित जनप्रतिनिधि ने बुके देकर बीडीओ की विदाई समारोह में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
