प्रसिद्ध लेखक डॉ शिवनारायण को मिला बीपी मंडल पुरस्कार

प्रसिद्ध लेखक डॉ शिवनारायण को मिला बीपी मंडल पुरस्कार

By RAJKISHOR K | August 24, 2025 7:16 PM

– मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व नकदी राशि देकर किया सम्मानित कटिहार प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार व संपादक डॉ शिवनारायण को उनकी साहित्य साधना में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज भाषा विभाग बिहार सरकार की ओर से बीपी मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ शिवनारायण को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्हन एवं चार लाख की नगद राशि से सम्मानित किया है. उन्हें बिहार के सर्वोच्च सामाजिक न्याय सम्मान बीपी मंडल पुरस्कार से कटिहार का मान बढा है. डॉ शिव नारायण मूलरूप से कटिहार जिले के निवासी है. उनकी आरंभिक शिक्षा कटिहार हाई स्कूल से हुई. उच्च शिक्षा ग्रहण करने वे पटना चले गये. जहां उन्होंने स्नातकोत्तर, पीएचडी की उच्च शिक्षा प्राप्तकर पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष है. उनकी सुदीर्घ साहित्य साधना के लिए भारत सरकार ने भी उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया है. वर्ष 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया है. बिहार हिन्दी सेवा साहित्य योजना के तहत उन्हें 2023 में नागार्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है. देश विदेश की दर्जनों पुरस्कार व सम्मान उन्हें मिल चुके है. कविता, आलोचना, पत्रकारिता सहित साहित्य की अन्य विधाओं में उनकी 53 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित है. उनकी अनेक पुस्तकें विश्वविद्यालय की पाठ्यक्रमों में शामिल हैं. भारत सरकार की ओर से अनेक प्रतिनिधि मंडल के साथ वे अफ्रीका, फीजी जैसे देशों की यात्राएं पूरी कर चुके है. पीएचडी उपाधि के लिए प्रस्तुत शताधिक शोध प्रबंधों का वे मूलयांकन कर चुके है. उनके निर्देशन में दर्जनों शोधार्थियों ने शोध कार्य सम्पन्न किया है. डॉ शिव नारायण को साहित्य सेवा के लिए उन्हें मिली इस सम्मान के प्रति सांसद तारिक अनवर, सदर तारकिशोर प्रसाद, पुर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, पुर्व सत्यनारायण प्रसाद, विभाष चन्द्र चौधरी, विजय सुदामा, अनिल कुमार पंकज, पंकज तमाखुवाला सहित अनेक साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है