केबी झा कॉलेज में खुला परीक्षा सहायता कक्ष
केबी झा कॉलेज में खुला परीक्षा सहायता कक्ष का काउंटर
– विवि से प्राप्त ई मेल के आलोक में छात्रों की सुविधा को देखते हुए प्राचार्य ने जारी किया पत्र कटिहार केबी झा कॉलेज में परीक्षा सहायकता कक्ष स्थापित किया गया. इसको लेकर केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने तीन सितम्बर को एक पत्र जारी कर इसे स्थापित करने को लेकर निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि विवि पूर्णिया से दो सितम्बर को प्राप्त ईमेल के आलोक में छात्रों की सुविधा के लिए महाविद्यालय में एक परीक्षा सहायकता कक्ष स्थापित किये जाने का निदेश प्राप्त हुआ था. परीक्षा हेल्प डेस्क में छात्र- छात्राओं द्वारा किये जाने वाले पूछताछ एवं कार्य में नाम को सही करने, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रपत्र, परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा फल परीक्षा से सम्बंधित अन्य सभी प्रकार का कार्य करने के साथ ही विवि परीक्षा विभाग से नियमित रूप से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य का सम्पादन करने का निदेश दिया गया है. परीक्षा सम्बंधित विवि से सभी प्रकार के कार्य के लिए महाविद्यालय के ईमेल आईडी से स्टूडेंटइक्जामहेल्पडेस्कएटदरेटपूणियाडॉटएसीडॉटइन पर भेजा जाना है. विवि से प्राप्त निर्देश के आलाेक में इक्जाम हेल्प डेस्क के लिए दो शिक्षकों एवं एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को मनोनीत किया गया है. संयोजक के रूप में डॉ दीपक कुमार राम, सहायक संयोजक के रूप में डॉ विकास कुमा लाल, डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में वासिफ हुसैन का मोबाइल नम्बर जारी किया गया है. छात्र- छात्राएं परीक्षा सम्बंधी कार्यों के लिए भौतिकी विभाग के समीप काउंटर संख्या आठ से सम्पर्क करेंगे. छात्रों द्वारा सीधे विवि को ईमेल भेजना या परीक्षा विभाग, पूर्णिया विवि से सम्पर्क करना वजित किया गया है. नाम के आगे बिंदु की समस्या से कन्या उत्थान योजना पोर्टल पर परेशानी केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी छात्राएं जो अंक पत्र में नाम के आगे बिन्दु की समस्या के कारण कन्या उत्थान योजना पोर्टल पर प्रपत्र भरने में कठिनाई का सामना कर रही है. वे एक आवेदन में विवरण सादा कागज पर अंकित कर वांछित कागजात संलग्न करते हुए अपना आवेदन काउंटर संख्या आठ पर जमा करेंगी. छात्रा का नाम, रौल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर, मोबाइल नम्बर, सही सही नाम ,ईमेल एड्रेस इन सभी को सही सही लिखकर काउंटर पर जमा करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
