कीर्ति चक्र प्राप्त कैप्टन के सम्मान में डीजल इंजन का किया नामकरण

कीर्ति चक्र प्राप्त कैप्टन के सम्मान में डीजल इंजन का किया नामकरण

By RAJKISHOR K | December 22, 2025 7:44 PM

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 7/11 गोरखा राइफल्स के सेना मेडल व कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) पुरस्कार प्राप्त कैप्टन सुनील कुमार चौधरी के सर्वोच्च बलिदान व साहस को सम्मान प्रदान किया है. एनएफआर ने सिलीगुड़ी डीजल लोकोमोटिव शेड में उनके नाम पर डब्ल्यूडीपी4बी इंजन संख्या 40024 का नामकरण किया है. गोरखा रेजिमेंट की बेहतरीन परंपराओं साहस, अनुशासन और कर्तव्य के प्रति अडिग प्रतिबद्धता का मूर्त रूप कैप्टन सुनील कुमार चौधरी ने प्रस्तुत किया. असम में आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान उन्होंने असाधारण साहस और नेतृत्व का प्रदर्शन किया. इसके कारण उन्हें सेना पदक से सम्मानित किया गया. अपने कर्तव्य से परे अद्वितीय वीरता व सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया गया. 4500 एचपी डब्ल्यूडीपी4बी ट्विन स्ट्रोक डीज़ल लोकोमोटिव उच्च-गति 4500 एचपी डब्ल्यूडीपी4बी ट्विन स्ट्रोक डीज़ल लोकोमोटिव, जो प्रतिकूल संचालन परिस्थितियों में भी अपनी निरंतर प्रदर्शन क्षमता के लिए जाना जाता है. यह लचीलापन, सहनशक्ति व सेवा का प्रतीक है. ऐसे मूल्य जो भारतीय रेलवे और सशस्त्र बलों दोनों के साथ गहराई से मेल खाते हैं. इस लोकोमोटिव को समर्पित कर एनएफआर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक कर्मियों के साहस व बलिदान को सम्मानित करता है. जो आंतरिक और बाहरी खतरों के खिलाफ राष्ट्र की सुरक्षा करते हैं. यह समर्पण पूर्वोत्तर क्षेत्र और सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए विशेष महत्व रखता है. क्योंकि इस क्षेत्र का गोरखा रेजिमेंटों के साथ लंबा और गहरा सम्बन्ध है. इस रेजिमेंट की भूमिका भारत की रणनीतिक सीमाओं की रक्षा और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण रही है. रेलवे, राष्ट्र की जीवन रेखा और पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का एक महत्वपूर्ण साधन है. यह गर्व से स्वयं को वीरता की विरासत से जोड़ता है. जब लोकोमोटिव संख्या 40024 रेल नेटवर्क में दौड़ेगा, तब यह रेल कर्मियों और नागरिकों दोनों को भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों की याद दिलाते हुए एक चलते-फिरते श्रद्धांजलि के रूप में अडिग रहेगा. कपिंजल किशोर शर्मा सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है