नवंबर अंत तक आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें: डीएम
नवंबर अंत तक आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें: डीएम
– बैठक में आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शनिवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आईसीडीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र अन्तर्गत कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने, लाभार्थियों का शत-प्रतिशत एफआरएस पूर्ण कराने, गर्भवती-धात्री महिलाओं के बीच स-समय पर टीएचआर का वितरण कराने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के अलावा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका रिक्तियां एवं महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति को पूर्ण कराने को लेकर अग्रत्तर कार्रवाई सुनिश्चित कराने, पोषाहार, बच्चों में कुपोषण की स्थिति, पोषण ट्रेकर पर गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों की प्रविष्टि, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का परियोजनावार समीक्षा किया गया. बैठक में डीएम ने निम्न उपलब्धि वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नवंबर माह में अपेक्षित प्रगति लायें. साथ ही सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा युक्त भवन में हो. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान साफ़-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, मेनू के अनुसार बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराने और पोषण ट्रेकर पर दर्ज बच्चों का शत प्रतिशत वृद्धि निगरानी करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा गृह भ्रमण करते हुए कुपोषण से बचाव के सम्बंध में लाभुकों को परामर्श दिया जाय. इसके अलावा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने क्षेत्रांतर्गत शेष लाभुकों का शत-प्रतिशत एफआरएस कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
