एनएच 31 किनारे व सर्विस रोड से हटाया अतिक्रमण
गेड़ाबाड़ी में जाम से मिलेगी राहत
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को गुरुवार को बड़ी राहत मिली है. जिला प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बाजार क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया. वर्षों से सर्विस रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे अवैध रूप से दुकानें सजाकर सड़क पर कब्जा जमाने वालों को प्रशासन ने शुक्रवार को 24 घंटे की चेतावनी दी थी कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें. निर्धारित समय पूरा होते ही शनिवार सुबह प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और अभियान की शुरुआत की. कई दुकानदारों ने चेतावनी के बाद स्वेच्छा से अपने ठेले, झोपड़ीनुमा ढांचे और सामान को हटाकर सहयोग किया. जबकि कुछ जगहों पर अवैध निर्माण बने रहने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी की मदद से उन्हें ध्वस्त कराया.
कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार में पुलिस बल की रही तैनाती
कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गयी. ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति न बन सके. मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने पूरे अभियान का निरीक्षण किया और कहा कि बाजार को व्यवस्थित करना अत्यंत आवश्यक हो गया था. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार और अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार गश्त में रही. नगर पंचायत के सफाई कर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने के बाद पूरे इलाके की सफाई की गयी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गेड़ाबाड़ी बाजार में जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण थी. इसके चलते आम लोगों के साथ-साथ स्कूल बस, एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को हर दिन भारी परेशानी होती थी. अब अतिक्रमण हटने के बाद सड़क व्यवस्था सुचारू होगी और बाजार में लोगों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी. स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि प्रशासन इस व्यवस्था को कायम रखने के लिए नियमित निगरानी भी जारी रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
