बेरोजगारी दूर करने के लिए कृषि उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती जरूरी

बेरोजगारी दूर करने के लिए कृषि उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती जरूरी

By MANISH KUMAR | June 18, 2025 11:09 PM

कटिहार

लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कटिहार जिला कांग्रेस की ओर से मिरचाईबाड़ी स्थित एक निजी होटल में सामाजिक न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसी को लेकर बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आबादी के मुताबिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने व जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैया के मद्देनजर कटिहार में 19 को होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नौशाद आलम, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव इश्तियाक आलम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मन्नी पासवान, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विक्रम पासवान, कटिहार जिला कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी संजय कुमार सिंह, जिला महासचिव मसरूर आलम उपस्थित रहे. पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य बन चुका है. जहां पलायन और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. इसके लिए सीधे तौर पर राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जब तक कृषि उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत नहीं किया जायेगा. तब तक लोगों को रोजगार नहीं मिल सकता है. बिहार तरक्की नहीं कर सकता है. महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे भी इस सरकार में काफी बढ़े हैं. 2025 विधानसभा चुनाव में जनता वोट की चोट से इन लोगों को जवाब देगी. आधी आबादी को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए समृद्ध बनाने के लिए मां बहन मान योजना के तहत महिलाओं का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. जिसके तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी माता बहनों को 2500 महीने सीधे उनके खाते में आयेगी. कल कार्यक्रम स्थल पर भी मां बहन के तहत रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम किया जायेगा. इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पुतुल सिंह, आजाद, सूरज साह, ताहिर हुसैन, रमेश प्रसाद, सुलेमान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है