मुख्य मार्ग पर बिजली का पोल हादसे को दे रहा निमंत्रण

मुख्य मार्ग पर बिजली का पोल हादसे को दे रहा निमंत्रण

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 7:21 PM

कोढ़ा दिघरी पंचायत के मुख्य मार्ग पर वर्षों से एक बिजली का खंभा खतरनाक स्थिति में झुका हुआ है. जो अब दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. यह खंभा इतना झुक चुका है कि हल्की सी आंधी या तेज़ बारिश में इसके गिरने की पूरी संभावना है. खंभे से जुड़े बिजली के तार भी काफी नीचे लटक रहा है. जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा और अधिक बढ़ गया है. किसान रामविलास यादव ने बताया कि यह खंभा कई सालों से इसी स्थिति में है. ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी. लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों की यह मांग है कि बिजली विभाग तत्काल इस खंभे को हटाकर वहां नया और मजबूत खंभा लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है