घर के दरवाजे से ई-रिक्शा चोरी

घर के दरवाजे से ई-रिक्शा चोरी

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:20 PM

डंडखोरा स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में चोरों ने एक घर के सामने खड़े ई-रिक्शा (टोटो) पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित शंकरपुरा निवासी लाडली खातून ने बताया कि उनके पति छोटू खान बीते मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपना टोटो चलाकर घर लौटे थे. उन्होंने वाहन को घर के मुख्य दरवाजे पर खड़ा कर चार्ज में लगा दिया. परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गये. बुधवार की सुबह करीब 6 बजे जब परिवार के लोग जागे तो देखा कि दरवाजे से टोटो गायब है. परिजनों ने काफी देर तक आसपास के इलाकों और रास्तों में वाहन की तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. टोटो चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द वाहन बरामद करने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है