वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 518 वाहनों की हुई जांच, 3.34 लाख का जुर्माना वसूला
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 518 वाहनों की हुई जांच, 3.34 लाख का जुर्माना वसूला
कटिहार. जिलान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की संख्या एवं उनसे होने वाली मृत्यु व गंभीर चोटों की प्रवृति में कमी लाने के लिए विभिन्न अभियानों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन परिवहन विभाग कटिहार की जा रही है. जिसमें सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेलमेट जांच, सीट बेल्ट जांच, प्रदूषण, फिटनेस, ड्राईविंग लाईसेंस, खतरनाक ड्राईविंग आदि की जांच किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया गया. जांच अभियान में जिला परिवहन विभाग के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक तथा प्रवर्त्तन अवर निरीक्षकों द्वारा लगभग 518 वाहनों की जांच की गयी. हेलमेट न पहनने वाले दो चक्का वाहन स्वामी से कुल 51 वाहनों में 1,03,000 रूपये, चार चक्का वाहन स्वामी द्वारा सीट बेल्ट न लगाने पर 11 वाहनों से कुल 11,000 तथा अन्य अपराध यथा ओवरलोड वाहन, प्रदूषण, इन्श्योरेंस, प्रेशर हॉर्न, प्राईवेट वाहनों पर वीआईपी स्टीकर, लहेरिया कट एवं स्टंटबाजी इत्यादि वाले वाहनों से कुल 2,20,000 जुर्माना वसूल किया गया. यानीइस प्रकार विशेष जांच अभियान में कुल 3,34,000 का जुर्माना लगाया गया. वाहन जांच के इस अवसर पर डीटीओ ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें. सड़क पर लेन डिसिप्लिन का पालन, रौंग साइड ड्राइविंग तथा अनाधिकृत रूप से रेड-ब्लू स्ट्रोब लाइट एवं हुटर्स का इस्तेमाल तथा लहेरिया कट एवं स्टंटबाजी नहीं करने का भी अनुरोध किया गया. साथ ही सभी वाहन स्वामियों से यह भी अपील किया गया कि वे अपने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाना सुनिश्चित करें. ताकि कुहासे में सड़क पर चलने वाले वाहनों को वाहन चलाने में परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
