कुहासा के कारण तकरीबन एक दर्जन ट्रेनें चली विलंब
कुहासा के कारण तकरीबन एक दर्जन ट्रेनें चली विलंब
– हमसफर 13 घंटे तो राजधानी डेढ़ घंटे रही विलंब कटिहार कटिहार रेलखंड में घने कुहासे का असर रेल परिचालन पर साफ दिख रहा है. शनिवार को कुहासा छाए रहने के कारण ट्रेनों की रफ्तार थमी रही. एक दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चली. ट्रेन के विलंब रहने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुहासा के कारण विजिबिलिटी कम रहती है. कुहासे के धूंध के कारण रेलवे ट्रैक तक स्पष्ट नहीं दिखता व सिग्नल तो बमुश्किल ही दिखती है. ऐसी परिस्थिति में ट्रेन के रफ्तार में साफ ब्रेक लग जाता है. जानकारी के अनुसार कुहासा के कारण ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1.31 मिनट विलंब रही. ट्रेन नंबर 12408 कर्मभूमि सुपरफास्ट अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी परिचालित ट्रेन 3.46 घंटा, सिलीगुड़ी कटिहार मेमो पैसेंजर ट्रेन 1.22 घंटा, ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 1.37 घंटा तथा 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली से कटिहार जंक्शन आने वाली ट्रेन 13.42 घंटा विलंब रही. ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटा 48 मिनट विलंब रही है. ट्रेनों के विलंब रहने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी. ठिठुरन भरी ठंड में यात्री अपने ट्रेनों का इंतजार प्लेटफार्म पर करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
