कोढ़ा में उच्च क्षमता का जंफर टूटने से पांच घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
कोढ़ा में उच्च क्षमता का जंफर टूटने से पांच घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
कोढ़ा भीषण गर्मी व उमस के बीच कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के लोग बिजली संकट से जूझ रही है. शनिवार को अचानक 33 केभीए विद्युत आपूर्ति लाइन का जम्पर कट जाने से पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मरम्मत कार्य जारी है. बिजली अगले डेढ़ घंटे में बहाल होने की संभावना है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से ही बिजली की आपूर्ति ठप है. अब तक करीब पांच घंटे बीत चुके हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी का सहारा नहीं ले पा रहे हैं. जिससे घरों और दुकानों में उमस भरा माहौल बना हुआ है. पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है. क्योंकि अधिकांश घरों में पानी की मोटरें बिजली से चलती हैं. जेई ने बताया कि, कोढ़ा फीडर से जुड़े 33 केभीए लाइन का जम्पर टूट गया है. जिसकी मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है. अगले डेढ़ घंटे में बिजली बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
