तम्बाकू फ्री जिले के डीएस कॉलेज का प्रशासनिक भवन बना पीकदान

तम्बाकू फ्री जिले के डीएस कॉलेज का प्रशासनिक भवन बना पीकदान

By RAJKISHOR K | August 18, 2025 6:40 PM

– तम्बाकू के पीक से रंग गया है प्रशासनिक भवन का कोना-कोना – प्राचार्य सख्त, कहा दस से पांच शिक्षक व कर्मचारियों को रहना होगा सतर्क, होगी कार्रवाई कटिहार तम्बाकू निषेध को लेकर कटिहार जिला पूरे राज्य में एक नम्बर पर है. तकरीबन 16-17 वर्ष पूर्व कटिहार को तम्बाकू फ्री जिला घोषित किया गया है. इसको लेकर तत्कालीन डीएम को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है. दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग को नशामुक्ति को लेकर प्रशस्ति प्रमाण पत्र तत्कालीन सीएस डॉ केके लाभ के कार्यकाल में दिया गया था. धीरे धीरे इस आदेश का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ायी जा रही है. खासकर पूर्वोत्तर बिहार का चर्चित डीएस कॉलेज में इस निर्देश का खुलम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. नतीजा है कि प्रशासनिक भवन इन दिनों पिकदानी बना हुआ है. प्रशासनिक भवन में कई काउंटर बनाये गये हैं. जहां सीएलसी, नामांकन रसीद टीआर समेत कई तरह के कायों को अंजाम दिया जाता है. देखरेख के अभाव में प्रशासनिक भवन का कोना-कोना तम्बाकू की पिक से रंगा हुआ है. जिस वजह से आने जाने वाले दूर दराज के छात्रों के अभिभावकों के बीच चर्चा का विषय बनकर रह गया है. डीएस कॉलेज का प्रशासनिक भवन में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. खासकर वर्षों से डम्प किये गये सीएलसी समेत अन्य कई तरह के आवेदनों के पड़े रहने से काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों को जहां आवागमन में परेशानी होती है. दूसरी ओर प्रमाण पत्र लेने आने वाले छात्र- छात्राओं को नाक पर रूमाल रखकर कार्य कराने की मजबूरी बनी रहती है. मालूम हो कि डीएस कॉलेज का प्रशासनिक भवन करीब 2014 में निर्माण किया गया था. दो माह पूर्व हो चुका है उपकरणों की चोरी कर्मचारियों की माने तो प्रशासनिक भवन की स्थिति काफी खराब है. ऐसा इसलिए कि करीब दो माह पूर्व इसमें चोरों ने हाथ साफ कर कई हजारों के उपकरण को चोरी कर ली थी. जिसमें बैट्री, नया मोटर समेत कई अन्य उपकरण शामिल है. मोटर चोरी होने की वजह से पानी सप्लाई बाधित है. इसी भवन से लाईब्रेरी को पानी सप्लाइ की जाती है. जिस वजह से लाइब्रेरी में भी पानी बाधित है. फेके गये जगह जगह पीक को लेकर कर्मचारियों की माने तो असमाजिक तत्वों द्वारा प्रवेश कर इस तरह का अंजाम दिया जाता है. इस पर रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है. कर्मचारियों व शिक्षकों को दस से पांच बजे तक रहना होगा सतर्क डीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि एक पखवाड़ा पूर्व कॉलेज में प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया है. प्रशासनिक भवन का जायजा लेने के बाद यह बात सामने आयी है. कोना -कोना में पीक से रंगा हुआ है. इतना ही नहीं कॉलेज परिसर में गंदगी का अम्बार है. इसको गंभीरता से लेते हुए इस पर ध्यान दिया जायेगा. प्रशासनिक भवन में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी है. साथ ही इसमें सुधार की नितांत आवश्यकता है. धीरे धीरे व्यवस्था में सुधार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है