डबल लाइन निर्माण कार्य को शीघ्र व निर्धारित मानकों के अनुरूप करें पूर्ण : डीआरएम
कटिहार डीआरएम ने कुमेदपुर-मुकुरिया डबल रेल लाइन का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान रेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
डीआरएम ने कटिहार-मुकुरिया, कटिहार-कुमेदपुर निर्माणाधीन डबल रेल लाइन का किया निरीक्षण
कटिहार. कटिहार डीआरएम ने कुमेदपुर-मुकुरिया डबल रेल लाइन का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान रेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कटिहार से कुमेदपुर एवं कटिहार से मुकुरिया रेलखंड पर जारी डबल लाइन निर्माण कार्य की प्रगति का डीआरएम किरेंद्र नरह निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम मनियां, कुरेठा, खुरियाल तथा आजमनगर रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे. वहां उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया. उन्होंने प्लेटफॉर्मों पर बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छ शौचालय, पार्किंग क्षेत्र, अप्रोच रोड तथा अन्य महत्वपूर्ण नागरिक सुविधाओं की सूक्ष्मता से समीक्षा की. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए उपलब्ध रैंप, हैंडरेल, व्हीलचेयर पथ एवं विशेष अनुकूलित शौचालयों की स्थिति का डीआरएम ने विशेषकर निरीक्षण किया. उन्होंने आवश्यक सुधार एवं उन्नयन कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिया.मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कटिहार-कुमेदपुर एवं कटिहार-मुकुरिया सेक्शन में चल रहे डबल लाइन निर्माण कार्य को शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाय, ताकि भविष्य में इस क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुरक्षित, सुगम एवं समयनिष्ठ रेल सेवा उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना न केवल रेल यातायात को अधिक सक्षम और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि आम यात्रियों एवं माल परिवहन दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी. निरीक्षण के दौरान सभी ब्रांच ऑफिसर भी उपस्थित रहे. उन्होंने डीआरएम को प्रत्येक कार्य की विस्तृत प्रगति से अवगत कराया. इस अवसर पर तकरीबन सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी तथा निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़ी जानकारी साझा की. आवश्यक दिशा-निर्देशों पर अमल सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.
कटिहार रेल मंडल यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं आधुनिक सेवाएं प्रदान करने के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे.किरेंद्र नरह, डीआरएम, कटिहार रेल मंडलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
