बरारी के दर्जनों गांवों में बाढ़ से त्राहिमाम, नाव से आवागमन कर रहे लोग

बरारी के दर्जनों गांवों में बाढ़ से त्राहिमाम, नाव से आवागमन कर रहे लोग

By RAJKISHOR K | August 8, 2025 10:22 PM

– सभी राजस्व कर्मचारी को बाढ़ क्षेत्र में बने रहने का सीओ ने दिया है निर्देश बरारी प्रखंड क्षेत्र में गंगा, कोसो, बरंडी नदी में आये उफान से गुरुमेला, मोहना चांदपुर सहित दर्जनों गांवों मे बाढ़ का पानी घुसने से सैकड़ों परिवार को घर छोड़कर ऊंचे स्थान की ओर निकल रहे है. दोनों ओर की आफत को एक साथ सहना बाढ़ पीड़ितों के लिए असहनीय है. सीओ मनीष कुमार ने सभी अंचल राजस्व कर्मचारी को बाढ़ वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाये रखने के आदेश दिये है. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गुरुमेला सीज टोला पूरा गांव, मोहनाचांदपुर का कुण्डी, भवानीपुर, सोनाखाल, सरदार नगर सहित पूरा गांव, बिसनपुर का बकिया रानीचक के सभी वार्ड, बैसागोविंदपुर, प्रतापगंज, शर्माटोला, आदिवासी टोला, कुण्डाराही. सुखासन, आजमपुर गंज टोला, दुर्गापुर आदिवासी टोला, मरखाहा, कान्तगर का सिपराहा, राज्यपाखर, गोढ़ी टोला, पश्चिमी बारीनगर, पूर्वीबारी नगर, उत्तरी एवं दक्षिणी भण्डारतल के रविदास टोला उचला, मुसहरी टोला, सीज टोला, हरिशपुर, गंगा पार बकिया सुखाय पूरा पंचायत ही बाढ़ में है. सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों के सामने काफी परेशानी आन पड़ी है. लोगों को खाने बनाने के लिए सूखी लकड़ी की भी आवश्यता है. जो बाढ़ आने से कठिनाई हो रही है. छोटे- छोटे बच्चों संग बाढ़ में वह भी अंधेरे में रहना काफी मुश्किल भरा है. बाढ़ में कई विषैले कीड़े मकोड़े के भी विचरन करते रहने से परेशानी व भय से ग्रसित है. बाढ़ में प्रसव महिला को उपचार के लिए ले जाना बड़ी चुनौती है. नाव पर्याप्त रूप बाढ़ पीड़ितों को मिलनी चाहिए लेकिन आपदा विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था नहीं होने से बाढ़ पीड़ितों को कठिनाई हो रही है. बकिया सुखाय पंचायत की मुखिया रजिया बेगम, उप मुखिया शेख हिदायत, गुरुमेला मुखिया राजकुमार यादव, बिसनपुर मुखिया गोपाल मंडल, उपमुखिया गोपाल प्रसाद यादव, कांतनगर मुखिया उमाकांत सिंह, मोहनाचांदपुर मुखिया ललिता देवी, निधि ठाकुर, पूर्व मुखिया मतिउर रहमान, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल्लाह, मकबूल, आलम सहित मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख नसतारा खातुन ने जिला प्रशासन एवं सरकार से बाढ़ पीड़ितो की सुविधा अविलम्ब मुहैया कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है