विजेता टीम गोगाबिल झील मनिहारी को डीएम ने किया सम्मानित

विजेता टीम गोगाबिल झील मनिहारी को डीएम ने किया सम्मानित

By RAJKISHOR K | August 16, 2025 7:27 PM

डंडखोरा आदिवासी सरना क्लब के द्वारा प्रखंड के द्वाशय खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. गोगाबिल झील मनिहारी एवं टैगाबाड़ी कटिहार टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार पोद्दार, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय मुख्य रूप से मौजूद थे. एक गोल से गोगाबिल झील मनिहारी की टीम ने जीत हासिल किया. विजेता टीम को 70 हजार रुपये नगद एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया. वही तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा चौथे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को सात-सात हजार रुपए का नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया. फाइनल मुकाबला को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व आदिवासी युवक एवं युवतियों द्वारा आदिवासी नृत्य, गीत, ढोल एवं नगाड़े की धुन में नाचते गाते तथा गीतों से अतिथियों का भी स्वागत किया गया. डीएम स्वयं एक घंटे तक रुक कर फुटबॉल खेल का आनंद लिया तथा बीच-बीच में ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. डीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बड़ी आयोजन की सहराना किया. इस टूर्नामेंट में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्य के साथ-साथ नेपाल के टीमों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है