प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट को डीएम ने की बैठक

प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट को डीएम ने की बैठक

By RAJKISHOR K | April 21, 2025 7:26 PM

कटिहार विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार की ओर से कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय, में आगामी 16 मई होने वाली प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट की सफलता एवं उसकी तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कटिहार, पूर्णिया, अररिया व किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, पीएम डीआईसी पूर्णिया व डीजीएम बैदा ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल अधिकारियों व प्राचार्य ने इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट के आयोजन को लेकर कई सुझाव दिये. साथ यह निर्णय लिया गया कि इस मीट में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाय. जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अधिक लाभान्वित हो सके. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है