शादी में बजने वाले डीजे, पटाखों की आवाज लोगों को कर रही परेशान

इस साल 2025 में शादी का शुभ लगन पांच दिन शेष रह गये हैं. इसके बाद 2026 के फरवरी माह में 15 दिनों और मार्च में लगभग 11 दिनों का शुभ लगन है.

By RAJKISHOR K | November 25, 2025 7:29 PM

होटल, विवाह भवन के नजदीक रहने वाले लोगों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी

कटिहार. इस साल 2025 में शादी का शुभ लगन पांच दिन शेष रह गये हैं. इसके बाद 2026 के फरवरी माह में 15 दिनों और मार्च में लगभग 11 दिनों का शुभ लगन है. हालांकि नवंबर में छह दिनों के शादी का लगन में चार दिन निकल चुके हैं. अब 29 व 30 नवंबर दो दिन लगन शेष बचा है. चार दिनों में जमकर शादियां हुई. देर रात तक शहर में बारात सड़कों पर डीजे के धुन पर थिरकते हुए तथा आतिशबाजी करते हुए गुजरने से लोगों को परेशानी भी हुई. खासकर हार्ड के मरीज के लिए बारात में देर रात तक आतिशबाजी करने से परेशानी बढ़ जाती है. इसके साथ ही लोगों के निंद में भी खलल डालती है. वैसे भी देर रात पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी है. बावजूद शादी में जमकर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि लोगों को किस तरह की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. शादी को लेकर शाम होते ही चारों तरफ डीजे के अश्लील गानों का शोर के साथ कान फाड़ देने वाले पटाखे बम फोड़ने से बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शोर के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो जाती है. होटल, विवाह भवन के आसपास के घर, दुकानों, व्यवसायिक स्थालों पर शादी-विवाह के दिनों में जीना मुश्किल हो जाता है.

शहर में बगैर पार्किंग के अधिकांश होटलों का हो रहा संचालन

शहर में बगैर पार्किंग के ही अधिकांश होटल व विवाह भवन का संचालन हो रहा है. जिसके कारण सड़क पर पर वाहनों के खड़ी करने से जाम की समस्या शादी-विवाह के समय में अधिक हो जाती है. इसके साथ ही बारात के शहर में घुमाने के दौरान सकरी सड़क पर डीजे के धुन पर नाचते बारातियों की वजह से भी लोगों को आवागमन में खासी परेशानी होती है. शहर में दो दर्जन से अधिक होटल, विवाह भवन है. जहां लगन के समय शादी-विवाह होता है. इनमें कुछ को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश के पास पार्किंग की व्यवसथा नहीं है. बावजूद नगर निगम प्रशासन ने उन्हें होटल संचालन का परमिशन दे रखा है. यही हाल विवाह भवन का भी है. निगम प्रशासन की ओर से बगैर जांच पड़ताल के ही होटल, विवाह भवन संचालन की अनुमति दे दी गयी है.

होटल, विवाह भवन के नजदीक रहने वालों की बढ़ जाती है मुश्किलें

प्रशासन की ओर से डीजे बजाने व पटाखे फोड़ने पर किसी तरह की सख्ती नहीं बरते जाने के कारण शहरवासियों को परेशान तो होना पड़ ही रहा है. जिन लोगों का घर होटल, विवाह भवन के नजदीक है उनका जीना मुहाल हो रहा है. शाम होते ही डीजे बजने शुरू हो जाते हैं. जो देर रात तक जारी रहता है. बारात में ऊंची आवाज वाले पटाखे जमकर फोड़े जाते हैं. इसे नजदीक के घरों में रहने वाले बच्चों की सबसे पहले पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो जाती है. यहीं नहीं लोगों की रातों की नींद खराब होती है. लोगों की परेशानी एका-एक बढ़ जाती है. इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

शादी के लगन

नवंबर में 29 व 30 नवंबर और दिसंबर में एक, चार, पांच दिसंबर को लगन है. इसके बाद 2026 फरवरी माह में पांच, छह, आठ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25, 26 फरवरी को भरपूर लगन है. जबकि मार्च 2026 में दो, चार, पांच, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13 और 14 को लगन है. इस दौरान जमकर शादियों का दौर चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है