जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 7:08 PM

कटिहार बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई कटिहार व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज 2025 प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय में किया गया. स्कूल प्राचार्य डॉ उमेश कुमार बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना से आये मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार सिंह, अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के 50 स्कूल के 100 प्रतिभागी बच्चों के बीच बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज आयोजित की गयी. आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बीच एचआईवी एड्स के फैलने के तरीके बचाव व सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे मे जानकारी एवं स्वास्थ्य जागरुकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना था. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को छह-छह पुस्तकों का सेट, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. बाकी सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. रेड रिबन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय के प्रीति कुमारी, भास्कर कुमार सिंह हुए द्वितीय स्थान महर्षि एकेडमी के गोपाल कुमार, मधु कुमारी हुई एवं तृतीय स्थान उत्क्रमित विद्यालय दीवानगंज की जिया, मेहर प्रवीण हुई. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को बुक सेट, सर्टिफिकेट, मेडल दिया गया. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय की प्रीति कुमारी, भास्कर कुमार सिंह आगामी 30 जुलाई को राज्य स्तरीय होने वाले रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में कटिहार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 38 जिलों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा शामिल होंगे. जहां से इनका चयन रीजनल लेबल क्विज प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. यह कार्यक्रम तीन कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक शौनिक प्रकाश, अकाउंटेंट प्रभाकर लाल दास, प्रभारी प्रवेक्षक डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर, पीपीटीसीटी काउंसलर डॉ आभा कुमारी, एसटीआई काउंसलर मीनू कुमारी, केएमपी प्लस के जितेंद्र महाराज, पीसीआई इंडिया के अशोक कुमार ने अपनी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है