जिला परिषद फंड से चहारदिवारी निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने कार्य रोका
जिला परिषद फंड से चहारदिवारी निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने कार्य रोका
बरारी प्रखंड के काबर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कलटोला में चहारदिवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. चहारदिवारी निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखकर कार्य किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जब निर्माण कार्य को रोका और नीचे बीम का सरिया पकड़ा तो पूरा बीम भरभरा कर उखड़ गया. यही नहीं बीम के अन्दर पुरानी ईंट का भी उपयोग किया गया था. विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य राजेन्द्र महतो ने बताया कि जिला परिषद की फंड से विद्यालय चहारदिवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जो कहीं से भी गुणवत्ता नहीं दिख रही है. सरिया भी हल्का लगाया जा रहा है. सिमेंट बालू गिट्टी का तालमेल दिखता हीं नहीं है. जिला परिषद जेई की मनमानी से ऐसा काम किया जा रहा है. ऐसा लगता है जिला में कोई इसपर कोई नियंत्रण नहीं है. सारा बीम पकड़ते हीं उखड़ गया. जिला परिषद सदस्य को इसकी सूचना देने पर जिप प्रतिनिधि शारीब खान निर्माण स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच देखा तो घटिया कार्य देखकर बोलती बंद हो गयी. जिप प्रतिनिधि ने बताया कि इसकी शिकायत जिप कार्यालय को की गई है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
