सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला कॉर्डिनेटर जयपुर रवाना

सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला कॉर्डिनेटर जयपुर रवाना

By RAJKISHOR K | December 12, 2025 7:00 PM

कटिहार एसोसिएशन ऑफ टॉप एचीवर स्काउटस की ओर से एक दिवसीय सम्मेलन मे भाग लेने के लिए एसोसिएशन के जिला कॉर्डिनेटर (अटास) राजेश कुमार वर्मा जयपुर के लिए रवाना हुए है. अटास के जिला कॉर्डिनेटर ने बताया कि इस आयोजन में पूर्व व वर्तमान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं गाइड का नौवां राष्ट्रीय समागम आगामी शनिवार को अरावली सभागृह, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी परिसर जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है. अटास सदस्य राम बाबु ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय से चीफ जस्टिस (सेवानिवृत) कल्पेश झवेरी, प्रेसिडेंट एक्जीक्यूटिव मैक मेकी, इवेंट संयोजक डॉ गिरीश यादव, सेक्रेटरी जनरल सीमा राठी शामिल होंगे. इस अवसर पर कटिहार अटास ईकाई के सदस्य अनुप कुमार उपाध्याय, डॉ कुमार अमरेश, राम बाबू, रवि रंजन कुमार, रंजन कुमार, राहुल वरनवाल, जिला मुख्य आयुक्त दिनेश दुबे, जिला आयुक्त स्काउट डॉ आशीष रंजन, जिला आयुक्त गाइड अर्चना राय, जिला आयुक्त बुलबुल नूतन कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भगत, संजीव कुमार साह, अवधेश कुमार यादव, अजीत वर्मा, आनंद सिंह, अरविंद साह, पवन कुमार साह, जिला सचिव संजय कुमार ने शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है