विस्थापित परिवारों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन, पुनर्वास की मांग

प्रखंड के पार दियारा पंचायत के खट्टी व घिसु टोला गांव के विस्थापित परिवारों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर पुनर्वास की मांग की है.

By RAJKISHOR K | December 23, 2025 6:01 PM

अमदाबाद. प्रखंड के पार दियारा पंचायत के खट्टी व घिसु टोला गांव के विस्थापित परिवारों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर पुनर्वास की मांग की है. प्रखंड में प्रत्येक वर्ष कमोबेश गंगा व महानंदा नदी से कटाव होता है. जिसके चपेट में आकर कई परिवार बेघर हो जाते हैं. उनका आशियाना उजाड़ जाता है. विस्थापित होकर वे ऊंचे स्थल या सड़क के किनारे, महानंदा व शंकर बांध के किनारे शरण लेकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उत्तरी करीमुल्लापुर एवं भवानीपुर खट्टी पंचायत से दर्जनों विस्थापित परिवार लगातारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा है. रीना देवी, अनीता देवी, रतनी देवी, कैलाश सिंह, मधुसूदन सिंह, शमनूर खातून, गुलशन आरा, रवीना खातून, रुखसाना खातून, फिरोजा खातून, सफीनूर, अब्दुल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गंगा नदी के कटाव के जद में आकर वे लोग विस्थापित होकर शंकर बांध के किनारे रह रहे हैं. वर्तमान समय में शंकर बांध के किनारे से हटने के लिए उन्हें विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है. लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा माइकिंग कर बांध को खाली करने का निर्देश दिया जा रहा है. उक्त ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास बसोवास के लिए जमीन नहीं है. उक्त लोगों ने बसने के लिए जमीन मुहैया कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है