मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से हुई मौत

मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से हुई मौत

By RAJKISHOR K | March 20, 2025 7:34 PM

कदवा नदी में मछली पकड़ने के दौरान पानी मे डूबने से 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बताते चलें कि कदवा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत अंतर्गत संझेली गांव में स्थित डहर में जाल से मछली पकड़ने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार संझेली ग्राम निवासी राजेंद्र शर्मा के 31 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र शर्मा बुधवार की देर रात्रि प्रहर नदी में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था. जिस दौरान अचानक पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गयी.सुबह जब अन्य लोग मछली निकालने के लिए डहर नदी पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है. हो- हल्ला होने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों की भीड़ से स्थानीय गोताखोरों ने उक्त व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला तो उक्त व्यक्ति की पहचान धीरेंद्र शर्मा के रूप में हुआ. घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा कदवा पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आनन – फानन में कदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. धीरेंद्र शर्मा अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है. उनके मृत्यु होने के पश्चात परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट गया है. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए समाज सेवी नागेंद्र शर्मा, कुंदन शर्मा, प्रमोद शर्मा, कन्हैया भगत, हकरू शर्मा इत्यादि लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय सीओ मयंक आशुतोष आनंद से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस बाबत कदवा सीओ मयंक आशुतोष आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मृत्यु होने की पुष्टि होने के पश्चात मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है