अमृत भारत योजना के तहत बारसोई जंक्शन पर विकास कार्य ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

अमृत भारत योजना के तहत बारसोई जंक्शन पर विकास कार्य ठप,

By RAJKISHOR K | November 28, 2025 6:00 PM

फ्लाई ओवर पैदल पार पथ तोड़ने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था अधूरी, डीआरएम के निर्देश भी बेअसर बारसोई. अमृत भारत योजना के तहत बारसोई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की धीमी प्रगति से यात्रियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. प्लेटफार्म नंबर दो से एक को जाने के लिए बनाये गये पुराने फ्लाई ओवर पैदल पार पथ को क्षतिग्रस्त होने के बाद तोड़ दिया गया. लेकिन उसके बदले में निर्माणाधीन नये ओवर ब्रिज के कार्य में सुस्ती बरती जा रही है. नतीजतन यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है..यात्रियों का कहना है कि टिकट घर व मुख्य द्वार से वर्तमान ओवर ब्रिज की दूरी लगभग आधा किलोमीटर है. इस कारण प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. कई बार ट्रेनें छूट जाती हैं. रोजाना सैकड़ों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग और यात्री रेलवे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाय. वैकल्पिक मार्ग की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. ताकि बारसोई जंक्शन से गुजरने वाले यात्रियों को राहत मिल सके. बता दें कि अगस्त 2023 में अमृत भारत योजना के तहत बारसोई जंक्शन के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ था. पर निर्माण कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती दिख रही है. दो सप्ताह पूर्व कटिहार मंडल के डीआरएम द्वारा राधिकापुर यात्रा के दौरान बारसोई स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में निर्माण कार्यों में लापरवाही स्पष्ट मिलने पर डीआरएम ने 15 जनवरी 2026 तक बिल्डिंग फाउंडेशन पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया था. लेकिन हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं. निर्माण स्थल पर कोई ठोस प्रगति नजर नहीं आती. जिससे लोगों में निराशा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है