कदवा का विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक

समर्थकों के साथ की बैठक

By RAJKISHOR K | November 29, 2025 11:20 PM

बलिया बेलौन.कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने समर्थकों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू होकर इस का समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कदवा का विकास प्राथमिकता होगी. इसके लिए लोगों को निराशा होने की जरूरत नहीं है. इस अवसर पर विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का पूर्ण विश्वास है. यही कारण है कि विपक्ष का सुपरा साफ हो गया है. बिहार विकास के नयी राह पर चल रहा है. उद्योग लगेगा, रोजगार का अवसर बढ़ेगा. कदवा के महत्वपूर्ण विकास कार्य काे शीघ्र धरातल पर उतारने का प्रयास रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है