शारदीय खरीफ महोत्सव व विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन
शारदीय खरीफ महोत्सव व विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन
प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन, प्राणपुर पंचायत के मदनसाही व सिरणडा गांव में कृषि विभाग की ओर से शारदीय खरीफ महोत्सव व विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यालय के ई किसान भवन में प्रखंड उप प्रमुख रफीक के अध्यक्षता में सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर शारदीय खरीफ महोत्सव एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. जिसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, डीडीएम, केवी के वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार, जूट अनुसंधान के वैज्ञानिक डॉ प्रेम कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तनवीर आलम, प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी ने किसानों को शारदीय खरीफ महोत्सव व विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत कृषि विभाग के सभी योजना व तकनीकी जानकारी दिया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, तारिक अनवर, प्रमोद सिंह, कृषि समन्वयक बिनोद सिंह, सभी किसान सलाहकार सहित दर्जनों समाजसेवी एवं किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
