नदियों के जलस्तर में कमी के बावजूद आठ प्रखंड के 6.68 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित
नदियों के जलस्तर में कमी के बावजूद आठ प्रखंड के 6.68 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित
– प्रशासन का दावा- प्रभावित क्षेत्रों में 325 सामुदायिक रसोई संचालित कटिहार गंगा, कोसी, बरांडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में कमी जारी है. नदियों के जलस्तर में कमी के बावजूद कुरसेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद, मनसाही, समेली , कोढ़ा तथा प्राणपुर अंचलों के 60 पंचायतों के 585 वार्डों एवं चार नगर पंचायतों के 34 वार्डों के अब तक 668567 जनसंख्या प्रभावित हुई है. जिला प्रशासन की ओर रविवार की शाम यह जानकारी मीडिया को दी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 50309 परिवारों को पॉलीथीन सीट अबतक उपलब्ध कराया जा चुका है. जबकि आवागमन बनाये रखने के लिए 117 नाव निःशुल्क परिचालित किये गये है. प्रशासन की ओर से यह दावा किया गया है कि शनिवार को अमदाबाद अंचल में 77, कुरसेला अंचल में 69, मनसाही में पांच, मनिहारी में 101 एवं बरारी अंचल में 61, समेली म1 12 यानी कुल 325 सामुदायिक रसोई केंद्रों के माध्यम से 493474 व्यक्तियों को दो समय का भोजन कराया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अबतक 1777830 लोगों को अबतक भोजन कराया गया है. जबकि रविवार को दिन में 314 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर भोजन खिलाया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नये चापाकल एवं शौचालय का अधिष्ठापन कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 146 कैंपों के माध्यम से 10601 व्यक्तियों का इलाज किया गया है. अब तक 3463 हेलोजन टेबलेट का वितरण किया गया है. साथ ही 306 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कुरसेला, बरारी व मनसाही अंचल में किया गया. अमदाबाद अंचल में एक बोट एम्बुलेंस का परिचालन किया गया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, सालमारी, कटिहार तथा काढ़ागोला द्वारा लगातार तटबंधों पर पेट्रोलिंग किया जा रहा है. साथ ही बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अनुसार अब तक 84 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शिक्षा विभाग के 111 विद्यालयों को सुरक्षित एवं ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट कर परिचालित कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
