कड़ाके की ठंड के बीच भी अलाव की व्यवस्था नदारत, आक्रोश
कड़ाके की ठंड के बीच भी अलाव की व्यवस्था नदारत, आक्रोश
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्र में बढ़ते ठंड को लेकर प्रशासन जहां अलाव की सुविधा नहीं देने से अब तक आमलोगों में आक्रोश देखा जा रहा. चौक- चौराहे पर स्थानीय लोग व ग्रामीणों ने लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव की सुविधा नहीं होने से गरीब तबके के लोग परेशान है. आमलोगों में आंचल प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं. इस दौरान महादलित टोला रामनगर बलुआ मुसहरी में भी कई जगह गरीबों द्वारा निजी कोष से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने के लिए आग जलाकर बैठे नजर आये जबकि, कुरेठा पंचायत के एकौना चौक पर भी अलाव जलाकर आग की सहारा लेते नजर आये. जिससे युवाओं व बुजुर्गों में प्रशासन के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त है. इस आलोक में कुरेठा सहित प्रखंड के सभी सातों पंचायत के लोगों में विभिन्न तरह के चर्चाएं होती नजर आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
