अंडर -19 बालक वर्ग में 46 किलो में दरभंगा के हर्ष को हरा तिरहुत के ऋषि अगले राउंड में पहुंचे

अंडर -19 बालक वर्ग में 46 किलो में दरभंगा के हर्ष को हरा तिरहुत के ऋषि अगले राउंड में पहुंचे

By RAJKISHOR K | November 22, 2025 7:27 PM

दो दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ फोटो 25 कैप्शन- बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाते खिलाड़ी प्रतिनिधि, कटिहार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग बालक अंडर-14 एवं 19 प्रतियोगिता खेल भवन में शुरू हुई. बिहार के 08 प्रमंडल के कुल 212 प्रतिभागी टीम प्रभारी, प्रशिक्षक एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा प्राधिकृत 12 तकनकी पदाधिकारी खेल को सफल बनाने में सहभागिता प्रदान कर रहे हैं. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अंडर -19 बालक वर्ग में 46 किलोग्राम में दरभंगा प्रमंडल के हर्ष कुमार झा व तिरहुत प्रमंडल के ऋषि कुमार के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें ऋषि कुमार ने हर्ष को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया है. इसी वर्ग में 49-52 किलोग्राम में मगध प्रमंडल के कुणाल व सारण प्रमंडल के राम कुमार के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें राम कुमार ने कुणाल को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया है. इसी वर्ग में 60-64 किलोग्राम में पटना प्रमंडल के आर्यन कुमार व मगध प्रमंडल के आशुतोष कुमार के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें आशुतोष कुमार ने आर्यन को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया है. इधर इसी प्रतिस्पर्धा में 64-69 किलोग्राम में पटना प्रमंडल के अतुल भूषण व तिरहुत प्रमंडल के आदित्य राज के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें अतुल भूषण ने आदित्य को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है