जिला फुटबॉल लीग कराने का निर्णय

स्थानीय विद्यालय तेजा टोला में जिला फुटबाल संघ के समिति का बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता रमेश कुमार अग्रवाल (केडिया) ने की

By RAJKISHOR K | December 1, 2025 6:36 PM

कटिहार. स्थानीय विद्यालय तेजा टोला में जिला फुटबाल संघ के समिति का बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता रमेश कुमार अग्रवाल (केडिया) ने की. जिला फुटबाल संघ के महासचिव दिलीप कुमार साह उर्फ भोला ने बताया कि बैठक में संरक्षक रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हीरालाल, जेपी शर्मा, बबन झा सह सचिव मनोज कुमार पासवान, जिला फुटबाल संघ का फुटबाल कोच बिनोद कुमार चौधरी, आशीष कुमार साह, मनिहारी क्षेत्र फुटबाल प्रभारी शुभाशीष मूर्मू, आजमनगर क्षेत्र फुटबाल प्रभारी कंचन केशरी व वरिष्ठ खिलाड़ी गौरव अग्रवाल आदि के उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में जिला फुटबाल लीग मैच के साथ साथ मध्य विद्यालय का अंतर विद्यालय मैच करके 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को चयनित कर फुटबाल एकैडमी में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. महिला फुटबाल टीम एवं खिलाड़ियों को विशेष सुविधा देने पर सहमति जतायी गयी. साथ ही जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आग्रह किया गया है कि खिलाड़ियों के मार्गदर्शन करने के लिए मैदान में उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है