डीलरों का एकदिवसीय धरना 20 को

डीलरों का एकदिवसीय धरना 20 को

By RAJKISHOR K | December 18, 2025 6:30 PM

कटिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के तत्वाधान में बकाया मार्जिन मनी के भुगतान की मांग को लेकर 20 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन मनी बकाया है. जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार मांग करने के बावजूद भुगतान नहीं होने से डीलरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर संगठन ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है. जिला महामंत्री इंदिरा सिन्हा ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी एकजुटता का परिचय दें. आंदोलन को सफल बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है