कबड्डी व फुटबॉल में दरमाही की टीम जीती
कबड्डी व फुटबॉल में दरमाही की टीम जीती
-प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दरमाही के खिलाड़ियों का जलवा फलका प्रखंड के दरमाही गांव के खेल मैदान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में फलका, समेली व कुरसेला प्रखंड के लगभग 100 बाल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया विनोद मिर्धा, समिति सदस्य सतीश मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, सरपंच मुरारी ऋषि, भाजपा के ग्रामीण मंडल अनुज कुमार मंडल, भाजपा के महामंत्री लखनदेव ठाकुर, पुर्नेन्दु भूषण, मोर्चा महामंत्री उपेंद्र रमानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. खेल की अध्यक्षता कर रहे बौनी सागर ने कहा, प्रतियोगिता में प्रखंड के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया. खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के अलावा कबड्डी व फुटबॉल जैसे खेल शामिल थे. महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में दरमाही टीम ने नाकी टीम को पराजित किया. दौड़ प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग 400 मीटर में अविनाश मुर्मू प्रथम, शंकर टूड्डू द्वितीय और विक्रम कुमार तृतीय रहे. पुरुष लम्बी कूद में अक्षय कुमार प्रथम रहे, 200 मीटर महिला दौड़ में शिवानी कुमारी ने प्रथम, मोनिका मुर्मू ने द्वितीय व चंदा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. फुटबॉल पुरुष वर्ग में दरमाही टीम विजेता बने. आयोजन में वार्ड सदस्य मुंशी हांसदा, कंदन हांसदा, निरंजन ठाकुर, युवा स्वयंसेवक अजित कुमार सहनी, यूथ पावर अध्यक्ष हरिप्रसाद मंडल सहित मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
