धूमधाम से मनायी गयी दानवीर भामा शाह की जयंती
श्य समाज की ओर से मंगलवार को दानवीर भामा शाह की जयंती धूमधाम के साथ मनायी.
कटिहार. वैश्य समाज की ओर से मंगलवार को दानवीर भामा शाह की जयंती धूमधाम के साथ मनायी. शहर के यज्ञशाला मैदान में सभी ने दानवीर भामाशाह के तेल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही उनकी गौरव गाथा की चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निरंजन पोद्दार ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ निछावर कर दिया. उनके किए गए कृत से उन्हें आज भी दानवीर के रूप में ही जाना जाता है. उन्होंने महाराणा प्रताप को अपनी सारी संपत्ति देकर युद्ध में सहयोग किया. वह महाराणा प्रताप के परम मित्र थे. इतिहास में उनका नाम सबसे बड़े दानवीर के रूप में लिया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, महानगर अध्यक्ष अमित साह, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गाड़ोदिया, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, बजरंग दल के पवन पोद्दार, सतीश ठाकुर, श्यामलाल यादव, सुरेश शर्मा, शंकर चौधरी, अंकित कुमार, संजीव महेश्वरी, सुरेश चौधरी, विमल मालाकार, गुलाब महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
