हरिनाम संकीर्तन आयोजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिनाम संकीर्तन आयोजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By RAJKISHOR K | April 12, 2025 6:54 PM

कटिहार शहर के रामपाड़ा प्रभात नगर में हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय लोगों की मदद से 48 घंटे का श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन आयोजन शनिवार को हुआ. सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याओं के अलावा महिलाओं ने भाग लिया. जबड़ा पहाड़पुर से आये कीर्तन मंडली हरे राम हरे कृष्णा के भजन के साथ मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत किया. इसके अलावा कीर्तन गान व भगवान के विभिन्न लीलाओं की संगीतमय रूप से श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये. श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. आयोजकों ने बताया कि अलग-अलग दिन अलग-अलग भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा है. कैलाश शर्मा, पंकज कुमार साहा, आनंद विश्वास, आशीष कुमार, मनोज उरांव, रोहित कुमार, उमाशंकर साह, विश्वजीत गुप्ता, आशीष, सोनाशिष कुमार आदि अपनी भूमिका निभा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है