रक्षाबंधन पर राखी व मिठाइयों की खरीददारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन पर राखी व मिठाइयों की खरीददारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

By RAJKISHOR K | August 8, 2025 7:22 PM

– बहनों ने की रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी कटिहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस पावन अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और रक्षा का धागा बांधने की पूरी तैयारी कर ली है. रक्षाबंधन के पूर्व संध्या शुक्रवार को शहर के बाजार में रक्षाबंधन को लेकर भारी भीड़ रही. शहर के प्रमुख शिव मंदिर चौक, शहीद चौक, मिरचाईबारी, फलपट्टी में भारी भीड़ रही. बहनों ने अपने भाई के लिए सुंदर, आकर्षक और रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी किया. बाजारों में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ कार्टून कैरेक्टर, जरी वर्क, स्टोन वर्क और इको-फ्रेंडली राखियों की भी काफी बिक्री हुई. बच्चों के लिए विशेष कार्टून थीम वाली राखियां भी खूब बिकी. सिर्फ राखियां ही नहीं, मिठाई की दुकानों पर भी रौनक देखते ही बन रही थी. गुलाब जामुन, रसगुल्ला, बर्फी, काजू कतली, जैसी मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई. साथ ही गिफ्ट आइटम्स, ड्रेस, चॉकलेट की भी खूब खरीदारी हुई. रक्षाबंधन को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा गया. शादी शुदा बहने अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके जाने की भी तैयारी कर ली है. वहीं जो भाई-बहन किसी कारणवश दूर हैं. वे ऑनलाइन माध्यम से राखी और उपहार भेजने का सहारा लिए है. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन सतर्क रही. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी. जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे. रक्षाबंधन का यह त्यौहार न केवल भाई-बहन के प्रेम को मजबूत करता है. बल्कि सामाजिक एकता, प्रेम और विश्वास का भी संदेश देता है. आज के दिन हर बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है. भाई भी उसकी रक्षा का संकल्प लेता है. गेड़ाबाड़ी बाजार में राखी की जमकर हुई खरीददारी फोटो 18 कैप्शन- राखी की खरीददारी करती महिलाएं प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने राखियों की खरीददारी की.भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को लेकर बाजार में खास रौनक रही. बाजार की सभी दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर राखी, मिठाई, कपड़े और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें रही. व्यवसायियों ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन को लेकर ग्राहकों में पहले से अधिक उत्साह है. विभिन्न डिजाइनों वाली राखियों के साथ-साथ बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षक राखियों की मांग अधिक रही. मिठाई दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है