महान शहीदी दिवस पर 21 दिवसीय पाठ में उमड़ रही भीड़

गुरु अर्जन देवी जी महाराज की महान शहीदी माह पर 21 दिवसीय सुखमनी साहिब का पाठ स्त्री सतसंग सभा द्वारा लगातार की जा रही है.

By RAJKISHOR K | May 20, 2025 7:36 PM

बरारी. प्रखंड के ऐतिहासिक गुरूद्वार भवानीपुर गुरूबाजार काढागोला साहिब में सिखों के पंचम गुरु अर्जन देवी जी महाराज की महान शहीदी माह पर 21 दिवसीय सुखमनी साहिब का पाठ स्त्री सतसंग सभा द्वारा लगातार की जा रही है. श्रीसुखमनी सहिब पाठ के 14वें दिन मंगलवार को संगतो की अपार श्रद्धा दिखी. पाठ में श्रद्धालु काफी संख्या में गुरूद्वारा पहुंच रहे हैं. 28 मई को यह पाठ की समाप्ति होगी. स्त्री सतसंग सभा की सिख महिलाएं एवं प्रबंधक कमेटी एवं संगत श्रद्धा भाव के साथ गुरु के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. 21 दिवसीय पाठ से प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्रों का माहौल भक्तिमय हो गया है. सुखमनी साहिब के पाठ में पूर्व प्रमुख नीलम कौर, प्रेमलता कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, मनोहर कौर, मनजीत कौर, भगत सिंह, जसपाल सिंह, आरती कौर, परमजीत कौर, हवा कौर, रविंदर कौर, जसमीत, मासूम, अमृता, जसन, वैशाखी सहित सिख संगतों ने अपनी हाजिरी लगायी. हेड ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने अरदास कर कढ़ाह प्रसाद बरताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है