बाढ़ राहत जीआर राशि में अनियमितता का पार्षद पर आरोप

बाढ़ राहत जीआर राशि में अनियमितता का पार्षद पर आरोप

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 7:30 PM

मनिहारी मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत के लोगों ने मनिहारी एसडीएम को आवेदन दिया है. बघार पंचायत के सरोज यादव समेत अन्य ने आवेदन दिया है. बघार पंचायत के वार्ड नौ के वार्ड सदस्य जयमाला देवी ने स्वयं, अपने पति दिनेश यादव व कुंवारा पुत्र प्रीतम कुमार के नाम पर बाढ़ राहत जीआर राशि प्राप्त करने का आरोप लगाया है. बगल के बाढ़ पीड़ित को जीआर राशि नहीं मिला है. एसडीएम को जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी. इस संबंध में वार्ड सदस्य ने आरोप को राजनीतिक साजिश बताया. जीआर राशि के बारे में बताया कि रूपया आया है या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है