मां जानकी धाम की ओर से सहकारिता मंत्री का किया गया अभिनंदन
प्रमंडलीय कार्यक्रम के तहत कटिहार पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार को मां जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी ने जिला अतिथि गृह में अभिनंदन सह आमंत्रित किया.
कटिहार. प्रमंडलीय कार्यक्रम के तहत कटिहार पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार को मां जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी ने जिला अतिथि गृह में अभिनंदन सह आमंत्रित किया. साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, राज्य कार्य समिति सदस्य हितेश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह, गंगाराम चंद्रवंशी, डॉ अशोक राय मौजूद थे. मां जानकी धाम के 21 प्रकल्पों में तीसरे प्रकल्प के रूप में स्वावलंबी सहकारी आश्रम का उद्घाटन स्थानीय टाउन हॉल में मंत्री के कर कमलों से होना तय हुआ. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने संस्थापक राजेश गुरनानी से कहा कि आप अपने जानकी धाम में सहकारिता अंतर्गत जैविक खेती द्वारा सब्जी, तिलहन, फल आदि की खेती को प्रोत्साहित करें तथा जैविक खाद भी तैयार कर कृषकों की मदद करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आपने जो मां जानकी धाम का उद्घाटन अर्थात प्राण प्रतिष्ठा सह शिलापूजन समारोह निश्चित किया है. वह प्रशंसनीय है. इस अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ जरूर लगायें. पूरे देश में अब तक 80 लाख पेड़ लगाया जा चुके हैं. उन्होंने जून के प्रथम सप्ताह में सहकारिता धाम के उद्घाटन की अपनी मंजूरी दी. जिनका स्वागत सभी उपस्थित सदस्यों ने किया. पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने मां जानकी धाम के प्रकल्पों की सराहना की. उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की. जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि सर्वप्रथम हम सभी मंत्री के साथ बाघमारा स्थित मां जानकी धाम में जायेंगे. इसके उपरांत टाउन हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मौके पर विशुन देव, दीपक प्रसाद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
