बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान
बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान
– 24 घंटे में 36 बार कटती है बिजली, कोई नहीं है सुनने वाला बरारी प्रखंड क्षेत्र के बरारी विद्युत उपकेन्द्र व सेमापुर विद्युत उपकेन्द्र एक साथ मजबूत दोस्त का साथ निभा रहा है. बिजली की आंख मिचौनी से तपती जलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. रात हो या दिन, सुबह हो या शाम बिजली कटती रहती है. कारण किसी को पता नहीं है. बिजली कटी कि लोग घर से बाहर निकल कर राहत पाने को इधर उधर करते रहते है. शान में बिजली गई कि व्यवसाय का धंधा चौपट हुआ. गर्मी में कौन ग्राहक बैठेगा. बच्चों की पढ़ाई तो शाम होते गुल हुई बिजली पढ़ाई ठप. अध्यन कैसे हो समस्या बड़ी है. टोटो वाला सवारी चढ़ाकर गंतव्य स्थान पर सवारी को छोड़ने निकला तो रास्ते में टोटो की बैट्री जवाब दे गयी. आमजनों को काफी परेशानी है. इन दिनों बिजली की भारी कटौती से हो रही है. क्योंकि सब कुछ ऑन लाईन है. जेई से पूछने पर बताया कि बिजली सुधार में प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
