कदवा में बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ता, आक्रोश

कदवा में बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ता, आक्रोश

By RAJKISHOR K | June 1, 2025 6:37 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि तेज हवा के साथ बारिश तथा वज्रपात से 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है. शनिवार रात लगभग 11 बजे से बिजली गुल हुई. लगभग एक घंटे तक जमकर बारिश के साथ वज्रपात गिरने के बाद बिजली चली गयी रविवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बिजली आयी. कुछ देर रहने के बाद बिजली गायब हो गयी. बिजली विभाग के बिना किसी सूचना के ही इतने लंबे समय तक बिजली के घंटों तक नहीं रहने के कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक तो उमस वाली गर्मी उस पर बिजली के इस तरह गुल होने से बिजली से चलने वाले पंखे, मोटर, कूलर सभी बंद पड़ जाते है. यहां तक कि बैट्री भी डिस्चार्ज हो जाता है. लोगों को काफी परेशानी होती है. बिजली विभाग के सोनैली पवार हाउस के उत्तरी के जेई विशाल भगत ने बताया कि रात में ठनका गिरने की वजह से सोनैली पवार हाउस का डीसी सिस्टम फेल हो गया है. ट्रांसफार्मर का बैट्री डाउन हो जाता है. दूसरा ट्रांसफार्मर चढ़ाया गया है. शाम के साढ़े छः बजे तक बिजली आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है