जलजमाव वाले स्थल पर पंचायत भवन निर्माण का विरोध

जलजमाव वाले स्थल पर पंचायत भवन निर्माण का विरोध

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 7:39 PM

– अन्यत्र उपयुक्त स्थान चयन की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी बारसोई बारसोई प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के स्थल चयन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में पंचायतवासी पंचायत भवन भवानीपुर पहुंचे. जलजमाव से प्रभावित स्थल पर भवन निर्माण के फैसले का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा, पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित जमीन उपयुक्त नहीं है. वर्ष भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है. प्रदर्शन में शामिल सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद बायसु, उपमुखिया नूर इस्लाम, पैक्स उम्मीदवार हसन रजा, पूर्व मुखिया फरीद आलम, फहीम, फिरोज आलम सहित सामाजिक कार्यकर्ता नूर अख्तर, जफिर, डॉ. सफील्लाह व सैकड़ों ग्रामीणों ने एक स्वर में स्थल परिवर्तन की मांग की. ग्रामीणों ने कहा, प्रस्तावित स्थल पंचायत मुख्यालय से काफी दूर, अंतिम छोर पर स्थित है. आमलोगों विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों को भारी असुविधा होगी. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया बिना ग्रामसभा एवं पंचायतवासियों से परामर्श किया. मनमाने ढंग से स्थल चयन किया गया है. मांग की कि ग्रामसभा बुलाकर पंचायत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य उपयुक्त, जलमुक्त एवं सुलभ स्थान पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाय. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो पंचायतवासी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है