गेड़ाबाड़ी बाजार में श्री गणेश पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण

गेड़ाबाड़ी बाजार में श्री गणेश पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण

By RAJKISHOR K | August 24, 2025 6:47 PM

कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में इस वर्ष भी श्रीगणेश पूजा धूमधाम मनेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने जानकारी दी कि गणपति बप्पा के आगमन को लेकर इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. समिति ने कोढ़ा वासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पूजा में सम्मिलित होकर आयोजन की भव्यता बढ़ायें. पूजा समिति ने बताया कि श्री गणेश पूजा 27 अगस्त से शुरू होकर छह सितंबर तक चलेगी. अंतिम दिन यानी छह सितंबर को भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. पूजा पंडाल निर्माण के लिए बंगाल से विशेष कारीगर बुलाये गये हैं, जो देर रात तक काम कर रहे हैं. गांव के लोग भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं. पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष तैयारी की जा रही है. समिति का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गणेश पूजा हर साल लोगों के बीच एकता और भाईचारे का संदेश देती है. इस बार भी श्रद्धा, आस्था और उल्लास के बीच यह पर्व लोगों को जोड़ने का काम करेगा. गेड़ाबाड़ी बाजार का यह आयोजन सीमांचल क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है