7.48 लाख से बने सामुदायिक शौचालय में लटका है ताला
7.48 लाख से बने सामुदायिक शौचालय में लटका है ताला
कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत के रौतारा बाजार में जिला परिषद मद से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है. प्राक्कलित राशि 7,48,900 रुपए है. योजना संख्या 41-2023/24 के अंतर्गत इसे बनाया गया. शौचालय का निर्माण आम जनमानस की सुख-सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया था. दुकानदारों का कहना है कि शौचालय बनने के बाद से ही उस पर ताला लटका हुआ है. जिससे लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह महज खानापूर्ति का निर्माण कार्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के उपयोग के लिए बनाई गई यह सुविधा बंद रहने से पैसों की बर्बादी साबित हो रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शौचालय को जल्द से जल्द चालू किया जाय. बाजार आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके और निर्माण का असली उद्देश्य पूरा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
