आरडीएस कॉलेज सालमारी में संविधान दिवस मनाया
आरडीएस कॉलेज सालमारी में संविधान दिवस मनाया
बलिया बेलौन राष्ट्रीय संविधान दिवस पर आरडीएस कॉलेज सालमारी में एक दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजन किया. मुख्य अतिथि व कार्यक्रम संयोजक के रूप में प्राचार्य प्रो डॉ शेखर कुमार जायसवाल उपस्थित रहे. अध्यक्षीय भाषण में इस महान संविधान के शिल्पकार डॉ भीम राव आंबेडकर के संदर्भ में कहा की उन्होंने एक ऐसा दस्तावेज बनाया. हर इंसान बराबर है.किसी जाति, धर्म, भाषा और जन्म से किसी की तकदीर तय नहीं करती तय करती है. उसका अधिकार और उसका संविधान आज का दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं है. यह एक याद डालने वाला दिन है. भारत की ताकत उसके संविधान में है. इस पर विस्तार से अपनी बात रखी. संविधान दिवस पर शपथ लेते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. प्रो हीरालाल, डॉ एनके पिंटू, डॉ मनोज कुमार यादव, डॉ अली अहमद अंसारी एवं छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
