सभापति बनाने पर अख्तरूल इमान को दी बधाई

सभापति बनाने पर अख्तरूल इमान को दी बधाई

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 6:56 PM

बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआइएम के प्रत्याशी आफताब आलम ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधानसभा के विधायक अख्तरूल इमान को बिहार विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाये जाने पर बधाई दी. कहा की पार्टी हित में यह बड़ी उपलब्धि है. अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाये जाने से राज्य में अल्पसंख्यक के कल्याण का बेहतर कार्य होगा. एआइएमआइएम के आफताब कंचन ने बताया की बिहार विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 292 ठ, के तहत बिहार विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति में अख्तरूल इमान को सभापति सहित विधायक तौसीफ आलम, आबिदुर रहमान, कमरूल होला, फैसला रहमान, मुर्शीद आलम, सरवर आलम, गोलाम सरवर, आसिफ अहमद, ओसामा शहाब को सदस्य मनोनीत करने पर डॉ प्रेम कुमार को बधाई दी. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के एआइएमआइएम कार्यकताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है